केजरीवाल ने अपने मंत्री को भ्रस्ट्राचार के आरोप में किया बाहर

केजरीवाल ने अपने मंत्री को भ्रस्ट्राचार के आरोप में किया बाहर
नई दिल्ली -भ्रस्ट्राचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए दिल्ली के सी एम की गद्दी पर बैठने वाले केजरीवाल ने अपने भ्रस्ट्राचार के आरोपी मंत्री को हटा दिया दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपने कैबिनेट मंत्री आसिम अहमद खान को हटा दिया है. आसिम पर 6 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. आसिम अहमद खान दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे, . CM केजरीवाल ने आसिम के ख‍िलाफ भ्रष्टाचार के आरोप की जांच CBI से कराने की सिफारिश की है. आसिम पर एक बिल्डर से 6 लाख रुपये घूस लेने का आरोप है. इस मामले पर केजरीवाल ने कहा, 'हर किसी तक यह संदेश जाना चाहिए कि अगर हम अपने मंत्री के ख‍िलाफ ऐसी कार्रवाई कर सकते हैं, तो भ्रष्टाचार के किसी को आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.'केजरीवाल ने इसके पहले भी भ्रस्ट्राचार के मामलों में कार्यवाही करने के लिए एंटी करप्शन विंग को मजबूत बनाने का प्रयास किया था । आसिम की जगह इमरान हुसैन को खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाया गया है. बहरहाल, भ्रष्टाचार के इस मामले पर सियासतदानों की टीका-टिप्पणी का दौर चल रहा है. राजनीति में जिस तरह से भ्रस्ट्राचार घुस गया है उसमे यह कदम चर्चा में तो है लेकिन अभी यह जांच के बाद ही सामने आएगा कि वाकई में यह घटना हुई भी थी या यह केवल राजनीति ही है ।

Share this story