t>

दादरी मामले को UN नहीं ले जाने दिया तो दे दूंगा इस्तीफा: आजम खान

दादरी मामले को UN नहीं ले जाने दिया तो दे दूंगा इस्तीफा: आजम खान
लखनऊ: अखिलेश सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खान कहा, अगर पार्टी ने मुझे दादरी हत्याकांड को यूएन ले जाने से रोका तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। आपको बता दें कि दादरी के बिसाड़ा गांव में गोमांस की अफवाह पर पीट-पीटकर मोहम्मद अखलाक की हत्या पर यूएन को चिट्टी लिखी है और आरोप लगाया है कि भारत में मुसलमानों की नहीं सुनी जा रही है।आजम खान के ऎसा करने पर पार्टी के भीतर विरोध हो रहा है। समाजवादी पार्टी के एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा है कि आजम खान को ऎसा नहीं करना चाहिए, जबकि खुद सीएम अखिलेश यादव कह चुके हैं कि घर की बात घर में रहने देनी चाहिए।मुरादाबाद में आजम खान ने कहा, "मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, अगर मुझे दादरी कांड को यूएन ले जाने से रोका गया तो अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। ये बात मैने बड़े नेताओं को बता दी है।"याद रहे कि दिल्ली से सटे दादरी में 28 अक्टूबर को मोहम्मद अखलाक को गांववालों की भीड़ ने इसलिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला था कि गांव के मंदिर के लाउटस्पीकर से ये एलान किया गया था कि अखलाक के घर में गोमांस है।

Share this story