निजी यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय एक छात्र की गोली मारकर हत्या

निजी यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय एक छात्र की गोली मारकर हत्या
नोएडा: नोएडा में एक निजी यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय एक छात्र की अन्य छात्र ने गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।

सेक्टर 39 पुलिस थाना के प्रभारी (एसएचओ) जहीर खान ने बताया कि एमिटी यूनिवर्सिटी में मरीन साइंस प्रथम वर्ष में पढने वाले रामाराजू संदेश की शनिवार यहां के सेक्टर 100 स्थित लोटस बोलवार्ड अपार्टमेंट में उसी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने साथ पढने वाले रामाराजू संदेश नाम के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

संदेश सेक्टर-125 स्थित एमिटी विवि के छात्र थे। खबरों के मुताबिक, गोली घर का दरवाजा खुलवाकर मारी गई। गोली लगते ही युवक की मौके पर मौत हो गई। घर में युवक के एक अन्य साथी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रंसग का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश निवासी रामाराजू संदेश सेक्टर-100 के बोलवार्ड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-1303 में अपने दो साथियों नदीम व मधुर के साथ रहता था। संदेश एमिटी विवि से मरीन साइंस की पढाई कर रहा था। शनिवार शाम करीब साढे 4 बजे संदेश घर पर था। उसका रूम मेट नदीम भी घर पर था। जबकि मधुर दूध लेने के लिए बाजार गया था। उसी समय एमिटी विवि में पढने वाला अमन व उसका एक अन्य साथी वहां पहुंचे।

अमन ने दरवाजे पर घंटी बजाई, दरवाजा संदेश ने खोला। दरवाजा खोलते ही अमन ने संदेश को गोली मार दी। साथ ही अमन के साथी ने संदेश के शरीर पर कुल्हाडी से 2 से 3 बार हमला किया। वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पडा। संदेश की अवाज सुनकर नदीम अंदर के कमरे से बाहर निकला। 2 आरोपी नदीम को देखकर फरार हो गए।

नदीम ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नदीम ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान संदेश चिल्ला रहा था कि अमन मुझे मत मार। यह आवाज सुनकर जब तक नदीम बाहर आया। दोनों आरोपी से वहां से फरार हो गए।

नदीम ने दोनों आरोपियों को वहां से भागते हुए देखा। पुलिस प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रंसग से जोड रही है। जिसके चलते पुलिस एमिटी कॉलेज के छात्रों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल अब तक की जांच में पुरानी रंजिश निकलकर सामने नहीं आई है।

Share this story