शादी के तुरंत बाद बचें इन कामों से

शादी के तुरंत बाद बचें इन कामों से
नई दिल्ली--शादी के बाद लड़के और लड़की दोनों के व्यवहार में बदलाव तो आता ही है। शादी के पहले दोनों के अपने-अपने सपने होते हैं, एक-दूसरे से उम्मीदें होती हैं। कुछ ऐसे कारण होते हैं जिसकी वजह से जो रिश्ता शादी से पहले अच्छा था आखिर शादी के बाद ऐसा क्या हुआ कि वो बिगड़ गया।बहुत कम लोग इसको जानने की कोशिश किए होंगे ऐसा क्यों होता है। कई बार ऐसा होता ही छोटी बात को इग्नोर कर दिया जाता है और बाद में वही बात बड़ी बन जाती है। शादी से पहले जो बातें मजाक के तौर पर ली जाती थी अचानक ऐसा क्या हुआ कि वही बातें गंभीर हो जाती हैं। तो हम आपको बताते हैं कि शादी के तुरंत बाद इन बातों का जिक्र पार्टनर से कतई ना करें।

1. पैसों का खर्च

शादी में खर्च तो होता ही है पर हर रोज उसी एक बात को लेकर विवाद खड़ा करना सही नहीं है।

2. रिश्तेदारों का मजाक उड़ाना, लड़के को लड़की के घरवालों व रिश्तेदारों को लेकर किसी तरह की आपत्त‍िजनक प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

3. एक्स से तुलना, आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आपका यह तुलनात्मक रवैया आपके वैवाहिक जीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
4. फ्रैंड्स की बुराई करना, शादी के किसी एक वाकये को लेकर बार-बार उसके दोस्तों की बुराई करना आपके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है।

5. अकड़ तो कतई ना दिखाएं

कई बार लड़कियां ऐसा कहती हैं कि यह तुम्हारा काम है तो तुम्हें ही करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए। एक-दूसरे की मदद के बिना तो साथ चलना बहुत मुश्क‍िल हो जाएगा। दोनों को काम करना चाहिए। जितना हो सके काम में हाथ बटाएं।

Share this story