महंगाई की मार: दाल के आ गए अच्छे दिन लगाया दोहरा शतक

महंगाई की मार: दाल के आ गए अच्छे दिन लगाया दोहरा शतक
नई दिल्ली--अरहर की दाल, एक साल पहले इसका भाव 85 रूपये किलो था जो अब दोहरा शतक लगा चुकी है। अरहर के भावों ने मई के बाद रफ्तार पकड़ी। मई में यह 140 रूपये प्रति किलो थी जो अगले पांच महीने में 60 रूपये और महंगी हो गई। दाल के अलावा पिछले एक साल में दूध, रेल किराया और प्याज की कीमतों ने ताव खाया।साल 2014 में दूध 40 रूपये किलो प्रति लीटर था जो अब 46-50 रूपये प्रति लीटर है। वहीं प्याज का तड़का भी दुर्लभ हो गया, हालांकि पिछले दो-तीन महीने में इसकी कीमतें नीचे आई हैं। एक साल पहले प्याज 100 रूपये प्रति किलो पहुंच गया था जो अब 40-60 रूपये किलो के बीच बिक रहा है। वहीं रेल यात्रा भी अब आम आदमी की जद से बाहर जाती दिख रही है हालांकि सरकार का दावा है कि ऎसा करके वह सेवाएं बढ़ा रही है।

एकदम से क्यों बढ़ गए दाम

खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह है खराब मानसून। मानसून के दौरान दलहन की उपज होती है लेकिन इस साल मानसून सामान्य से भी कम रहा। इसके चलते दलहन उत्पादक राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में बहुत कम पैदावार हुई। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दलहन उत्पादक और खपत वाला देश है। पिछले साल खराब मानसून के चलते दाल के उत्पादन में 12 प्रतिशत यानि 2.40 मिलियन मीट्रिक टन का उत्पादन कम हुआ। वहीं इस बार 10 लाख टन उत्पादन कम हुआ। जमाखोरी, दाल की बढ़ती कीमतों की दूसरी बड़ी और तात्कालिक वजह है। देश में दाल पर्याप्त मात्रा में मौजूद है लेकिन ज्यादा पैसों के लालच में जमाखोर बाजार में इसकी कमी बता रहे हैं।

Share this story