अस्पताल के चेंजिंग रूम में बन रहा था नर्सो का MMS

अस्पताल के चेंजिंग रूम में बन रहा था नर्सो का MMS
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रोज नए नए अपराधिक मामले सामने आ रहे है। राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा मिलने के बाद बवाल मच गया है। आईसीयू के चेंजिंग रूम में कुछ इस तरह से स्पाई कैमरा सेट किया गया था कि किसी की नजर न प़ड सके। लेकिन मंगलवार को हॉस्पिटल के सिक्यॉरिटी गार्ड की इस कैमरे पर नजर पड गई, जिसके बाद अस्पताल में इस खबर से ह़डकंप मच गया।
इसके बाद इस मामले की जानकारी विजय विहार पुलिस को दी। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर अस्पताल के ही मेल नर्स संदीप शर्मा को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि कैमरे में रिकॉडिंग चिप नहीं मिली है। सीनियर अफसर ने बताया कि आरोपी संदीप शर्मा मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है और यहां सोनीपत में किराए पर रह रहा है। करीब एक साल से हॉस्पिटल में बतौर मेल नर्स जॉब कर रहा है। मंगलवार दोपहर पुलिस को अस्पताल से कॉल मिली थी। वहां पहुंचने पर सिक्यॉरिटी इंचार्ज ने संदीप को पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने यहां से एक स्पाई कैमरा जब्त किया। तहकीकात में पता चला कि हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर पर आईसीयू की फीमेल नर्सो के चेंजिंग रूम में यह कैमरा आरोपी ने सेट किया था। इसे संजीव ने छिपाकर लगाया था ताकि फीमेल नर्सो की कपडे चेंज करते वक्त विडियो कैप्चर हो सके। हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से कंप्लेंट पर पुलिस ने फौरन मुकदमा दर्ज कर लिया।
कैमरे की जांच की गई। पुलिस अफसर के मुताबिक कैमरे को फरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे पता चलेगा कि अब तक उसने कितनी नर्स की अश्लील तस्वीरें रिकॉर्ड की हैं। हालांकि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही पालिका बाजार से यह कैमरा खरीदा था। यहां चुपचाप सेट किया। लेकिन कैमरे रिकॉडिंग ऑन नहीं हो सकी।

Share this story