कब से कब तक रहेगा पंचक , ना करें विशेष कार्य

कब से कब तक रहेगा पंचक , ना करें विशेष कार्य
हिंदू धर्म के अनुसार कोई भी काम शुरू करने से पहले हम शुभ-अशुभ फल के बारे में सोचते है। इसी के चलते सभी लोग इस बात का विशेष ख्याल रखते है। हिंदू सहित सभी धमोंü में इसका पालन किया जाता है। इसलिए कई बार हम अपने पंडितों से इस बारे में पूछते है और फिर उसी हिसाब से करते है।

बता दे कि ज्योतिष के अनुसार, कुछ नक्षत्रों में शुभ कार्य करना बहुत ही अच्छा माना जाता है, वहीं कुछ नक्षत्रों में कोई विशेष कार्य करने की मनाही रहती है। धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती भी ऎसे ही नक्षत्रों का एक समूह है। धनिष्ठा के प्रारंभ होने से लेकर रेवती नक्षत्र के अंत समय को पंचक कहते हैं।

जाने कब से कब तक रहेगा पंचक!

इस बार 22 अक्टूबर, गुरूवार को रात 08.59 से पंचक शुरू होगा, जो 26 अक्टूबर, सोमवार को रात 02.03 तक रहेगा। शनिवार को शुरू होने के कारण इस पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाएगा। बता दे कि भारतीय ज्योतिष में पंचक को अशुभ समय माना गया है। इसलिए इस दौरान कुछ कार्य विशेष करने की मनाही है, जैसे- घर की छत व खाट बनवाने, ईंधन इकटा करने, दक्षिण दिशा में यात्रा करने आदि।


Share this story