नीतीश के गढ में नीतीश को हरने की कोशिश

नीतीश के गढ में नीतीश को हरने की कोशिश
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, बीजेपी ने नीतीश के गढ में सेंधमारी के लिए नया प्लान तैयार कर लिया है। स्थानीय बीजेपी नेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए और नीतीश को उनके घर में हराने के लिए पार्टी की तरफ से इनाम दिया जाएगा। बीजेपी स्थानीय नेताओं का मनोबल बढाना चाहती है। बीजेपी इलेक्शन मैनेजर ने बताया कि दरअसल तीसरे चरण के चुनाव 28 अक्टूबर को होने वाले हैं, जिसमें गृह जनपद में मुकाबला होने के चलते जेडीयू नेता की साख जुडी है।

आपको बता दें कि यह सुझाव पार्टी के रणनीतिकार सीआर पाटिल ने सुझाया है। पाटिल को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लालू और नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इन दोनों नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

आठ नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, उस दिन नीतीश राजभवन जाकर इस्तीफा दे रहे होंगे। राज्य की जनता ने बिहार में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने का मन बना लिया है, क्योंकि लोग फिर से राज्य में जंगलराज नहीं आना देना चाहते है।

Share this story