कहाँ बिछी है टनो टन दाल

कहाँ बिछी है टनो टन दाल
दाल के ओवर स्टॉक के खिलाफ रसद विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। एमआईए स्थित एक दाल मिल पर टीम को करीब 5 हजार क्विंटल चने की दाल मिली। मौजूदा बाजार भाव से इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है।
स्टॉक का तीन साल का रिटर्न और सूचना पट्ट पर मूल्य प्रदर्शन नहीं किया गया था। जांच टीम पहुंची तब मिल की छत पर दाल की लम्बी चादर बिछी हुई थी। तीन बड़ी मशीनें चने से दाल को अलग करने में लगी थी।जिला रसद अधिकारी ललित जैन ने बताया कि टीम ने शनिवार को एमआईए स्थित जसोरिया दाल मिल (जेपी इंडस्ट्रीज) की जांच की। इस दौरान मिल में बड़े पैमाने पर चने की दाल तैयार होती मिली। मिल में टीम की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
शाम करीब चार बजे टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इसकी सूचना मिल मालिक को भी दी, लेकिन लगभग आधे घंटे तक वह मौके पर नहीं पहुंचा। टीम को जांच के लिए इंतजार करना पड़ा। बाद में मिल मालिक के पहुंचने पर स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की गई।

Share this story