दुर्लभ असली मोदीजी को देखने का सुनहरा मौका: नितीश

दुर्लभ असली मोदीजी को देखने का सुनहरा मौका: नितीश
पटना: बिहार में तीसरे दौर के लिए चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबडतोड रैलियां आज से शुरू हो रही हैं। वहीं, मोदी की ताबडतोड रैलियों के बहाने सीएम नीतीश कुमार ने चुटकी ली है। नीतीश ने कहा कि जनता के पास असली मोदीजी को देखने का यह सुनहरा अवसर है। चुनावों के बाद उनके दर्शन दुर्लभ होंगे।

नीतीश कुमार ने रविवार सुबह कई ट्वीट करके पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। नीतीश ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ही सही, पर मोदीजी ने कुछ दिन तो गुजारिए बिहार में की उनकी गुजारिश मान तो ली। बिहार की जनता के पास असली मोदीजी को फिर से देखने, जानने और समझने का यह सुनहरा अवसर है क्यूंकि चुनावों के बाद उनके दर्शन वैसे भी दुर्लभ होंगे। नीतीश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सामाजिक सौहार्द बिगडने, हरियाणा में दलित बच्चों की मौत, दादरी कांड और महंगाई जैसे मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं कह रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि मोदीजी ने उन वादों को भुला दिया, जो उन्होंने कालाधन, किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, युवाओं के रोजगार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर किया था। गौरतलब है कि पीएम मोदी बिहार चुनाव में प्रचार के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। अगले 4 दिनों में वे बिहार में 17 रैलियां करेंगे, जिसकी शुरूआत छपरा से हो रही है।

Share this story