गीता की हुई वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

गीता की हुई वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
नई दिल्ली: भटककर पाकिस्तान पहुंची बोलने-सुनने में लाचार भारतीय लडकी गीता की वतन वापसी की मुहिम आज पूरी हो गई है। गीता सुबह 8 बजे कराची एयरपोर्ट से फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुई और करीब साढे 10 बजे प्लेन दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इस दौरान ईधी के पांच लोग भी गीता के साथ है।

गीता 15 साल से पाकिस्तान में है। गलती से बॉर्डर पार करने के बाद उसे पाकिस्तान के पंजाब में रेंजर्स ने पकडा था। रेंजर्स 15 साल पहले उसे लाहौर के ईधी फाउंडेशन में ले गए थे। बाद में कराची में इसी संगठन के एक शेल्टर होम में उसे भेज दिया गया। कराची में "मदर ऑफ पाकिस्तान के नाम से मशहूर बिलकिस ईधी ने इस लडकी का नाम गीता रखा।

Share this story