बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें

बच्चों के सामने कभी ना करें यह बातें
आज की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में हम बच्‍चों पर ध्‍यान नहीं दे पाते, जिससे उनके गलत रास्‍ते पर जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। हालांकि सभी चाहते हैं कि उनका बच्‍चा बड़ा होकर सबसे अच्‍छा इंसान बने लेकिन इसके लिए हमें अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव करना चाहिए।

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे, जिन्‍हे बच्‍चे के सामने न करें क्‍योंकि इससे आपको ही नुकसान होगा।

1. छोटे बच्‍चों के सामने किसी से मारपीट न करें। इससे वो डर जाते हैं और उनकी सोच में नकारात्‍मकता आ जाती है।

2. घर में हो या बाहर, आपस में कभी चिल्लाकर बात न करें। वरना वह भी बड़ा होकर उसी तरह का व्यवहार करेगा।

3. बच्‍चे की भावनाओं को नकारना: बच्‍चे की भावनाओं को समझें, उन्‍हे नकारें नहीं। वरना बच्‍चे को लगेगा कि आप उसे इग्‍नोर कर रहे हैं।

4. बच्‍चे की बात न सुनना: बच्‍चे की राय जानें,उसकी बात भी सुनें और समझें। इस तरह उसे आपके जीवन में उसका महत्‍व समझ में आएगा।

5. गंदी भाषा का इस्तेमाल न करें:बच्‍चे के सामने गंदी भाषा या अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल न करें।

6. बच्‍चे की बुराई: दूसरों के सामने बच्‍चे की बुराई या चुगली न करें, इससे उसमें हीनभावना आ सकती है। बच्‍चे को प्रोत्‍साहित करें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें।

Share this story