फेसबुक से दूर हो सकती हैं बीमारी

नई दिल्ली -कई गंभीर बीमारियों और अवसाद की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए फेसबुक एक वरदान की तरह से आगे आया है और इसके कई सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं अकेलेपन के शिकार लोगों के लिए यह एक ऐसा माध्यम बना है कि लोग डिप्रेशन से उबार पाये और मानसिक बिमारियों से निजात पा चुके हैं एक शोध में यह तथ्य सामने आया है लेकिन साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर इसके नकारात्मक परिणाम भी हो सकते हैं । दरअसल एक ताजा सर्वे फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए खास जानकारी लेकर आई हैं। इस सर्वे के मुताबिक फेसबुक का इस्तेमाल करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है या फेसबुक इसके लक्षण को और भी खराब कर सकता है। इस शोध में फेसबुक को ध्यान से इस्तेमाल करने की बात भी कही गई है। इस शोध के मुताबिक इसमें शामिल लोगों का कहना था कि फेसबुक प्रोफाईल होने से उनको अपनी पहचान बनाने में मदद मिलीं है। उनका मानना है कि फेसबुक से उन्हें अपनी मानसिक बीमारी से भी उभरने में कामयाबी हासिल हुई है। वहीं कुछ का कहना था कि फेसबुक का इस्तेमाल करने से उनकी हालत और भी खराब हुई। इस शोध को करने वाले कीलिन होवार्ड का कहना है कि फेसबुक का इस्तेमाल करने से या तो स्थिति में सुधार आ सकता है या इसका बुरा असर पड़ सकता है। ये शोध उन लोगों पर किया गया जो शिकीजोफेरिनिया, बाईपोलर डीसआर्डर और डीप्रैशन जैसी बीमारी से ग्रसित थे। सोर्स वेब

Share this story