पति शेयर करना अच्छा हो सकता है...

पति शेयर करना अच्छा हो सकता है...
नई दिल्ली: पॉलीजैनी का मतलब होता है जब एक पति की एक से ज्य़ादा पत्नियां होती हैं। एक नए रिसर्च के मुताबिक पति शेयर करने से महिलाओं और उनके बच्चों का स्वास्थ्य और अच्छा होता है।बहुत से देशों में से एक से ज्यादा शादी करने पर बैन है। एक नई स्टडी के मुताबिक, रिसर्चर ने नॉर्थन तानजानिया के 56 गांवों में पॉलिजैनस और मॉनोजैनस को लेकर तुलना की। यहां पर पॉलीजैनी की संख्या ज्यादा पाई गई।वहीं गृहस्थियों की तुलना जब किसी एक गांव से की गई थो, तो पॉलीजैनस गृहस्थियों की स्थिति ज्यादा बेहतर पाई गई। जो पॉलीजैनस गृहस्थी थीं उनके पास मवेशी और खेती की जमीन मॉनोजैनस गृहस्थियों की तुलना में ज्यादा थी।यूएस के एक रिसर्चर ने कहा कि अगर आपके पास ऐसे लड़के का विकल्प है जिसके पास 180 गाय, ढेर सारी जमीन और कई सारी पत्नियां हैं तो ऐसे में उससे शादी करना ज्यादा अच्छा होगा बजाय उसके जिसके पास कोई पत्नी नहीं है, 3 गाय है, और एक एकड़ जमीन है।

Share this story