सीने के बाहर धड़क रहा है 6 साल की बच्ची का दिल!

सीने के बाहर धड़क रहा है 6 साल की बच्ची का दिल!
रूस में एक छह वर्षीय लड़की का हृदय उसके जन्म के समय से ही सीने के बाहर धड़क रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बावजूद लड़की को सामान्य काम करने में कोई परेशानी नहीं होती है। लड़की के माता-पिता उसका इलाज कराने के लिए अमेरिका आए हैं।

छह साल की बच्ची वेरसाविया मेडिकल भाषा में थोराको-एब्डोमिनल सिंड्रोम अथवा पैंटालॉजी ऑफ सैंट्रेल से पीड़ित है। इस अजीब बीमारी के बावजूद उसे सामान्य काम करने में दिक्कत नहीं होती। वेरसाविया आसानी से नाच-कूद लेती है।
वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक वेरसाविया की मां डैरी बोरून ने उसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की हैं जिनमें वेरसाविया के दिल को स्पष्ट रूप से धड़कते हुए देखा जा सकता है। दिल के ऊपर एक त्वचा की एक पतली परत है जो उसके नाजुक हृदय की सुरक्षा करती है।
डॉक्टरों को मुताबिक यह बीमारी 10 लाख नवजात बच्चों में से किसी एक को होती है। वेरसाविया की मां बोरून अपनी बेटी का इलाज कराने की उम्मीद से रूस से अमेरिका आई हैं। दुनिया के कई अस्पताल सर्जरी की जटिलता एवं खतरे को देखते हुए वेरसाविया का इलाज करने से इंकार कर चुके हैं।
हालांकि डॉक्टर्स ने अभी उसके किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए मना कर दिया है, लेकिन उसे इसके लिया तैयार करने का इलाज दिया जा रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक वेरसाविया का किसी भी प्रकार का ऑपरेशन अभी दो साल बाद ही किया जा सकता है।

Share this story