बिना इंटरनेट के भी आप मज़े से चला सकते है गूगल मैप

बिना इंटरनेट के भी आप मज़े से चला सकते है गूगल मैप
रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इंटरनेट खत्म होने की चिंता रहती है। अब गूगल ने इस परेशानी से निजात की तैयारी शुरू कर दी है। एक ऐसा एप्प तैयार किया है, जो बिना इंटरनेट के भी काम करेगा।
गूगल के अनुसार, इस फीचर के लिए यूजर्स अपने मनचाहे एरिया का मैप डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में सेव कर सकते हैं। इंटरनेट न होने पर भी यूजर इस मैप के नेविगेशन का प्रयोग कर सकते हैं। इंटरनेट कनेक्ट होते ही यह मैप खुद से लाइव हो जाएगा, जिससे यूजर को रियल टाइम ट्रैफिक की जानकारी भी मिल सकेगी।
उधर, गूगल का कहना है कि दुनिया के 60 फीसदी लोगों के पास फास्ट इंटरनेट नहीं है, जिससे उन्हें मैप नेविगेट करने में काफी परेशानी का सामना करना होता है। गूगल मैप के इस ऑफलाइन नेविगेशन फीचर के जरिए लोग आसानी से नेविगेट कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक जल्द यह फीचर आईओएस एप के लिए भी जारी किया जाएगा।

Share this story