पीएम मोदी ने की थी इन्ही इमरान की तारीफ

पीएम मोदी ने की थी इन्ही इमरान की तारीफ
पीएम मोदी ने शुक्रवार को लंदन के वेंब्ले स्टेडियम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। अपने स्पीच में पीएम मोदी ने इमरान खान नाम के व्यक्ति का जिक्र किया। पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 52 ऐप फ्री में ही बांट दिए। पीएम मोदी से मिली तारीफ के बाद इमरान काफी खुश हैं।
इमरान ने कहा कि शिक्षक के तौर पर अभी उनकी तरफ से एक छोटा कदम है। उन्होंने कहा कि ये मेरी तरफ से उठाया गया छोटा कदम है। पीएम ने मेरी तारीफ की ये मेरे लिए बड़ी बात है। खान राजस्थान के सरकारी संस्कृत सीनियर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक हैं।
खान मानते हैं कि अगर डिजिटल इंडिया मिशन को सफल बनाना है तो क्षेत्रीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराना चाहिए। खान ने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा होते हुए हमें टेब्लेट, कम्पूयटर और बाकी आईटी टूल ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध कराना चाहिए। इन गेजेट्स में क्षेत्रीय भाषा में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराए जाना चाहिए। बहुत सारे सॉफ्टवेयर अंग्रेजी में उपलब्ध हैं, लेकिन गांवों तक इसकी पहुंच बढाने के लिए इसको क्षेत्रीय भाषा में भी उपलब्ध कराए जाना चाहिए।
इससे पहले वेंब्ले में स्पीच के दौरान मोदी ने कहा कि भारत का इमरान खान शिक्षा से जुड़ा ऐप मुफ्त में बनाया और हरियाणा के सरंपच ने जिन्होंने सेल्फी विद डाटर जैसी मुहिम की शुरुआत की।इसके बाद मुझे भारत के सुनहरे भविष्य का पूरा विश्वास है।
खान ने साल 2012 में एनसीआरटी के लिए पहला ऐप बनाया था। अब तक जितने भी ऐप खान ने बनाए है उनमें सबसे ज्यादा जनरल साइंस को हिंदी में डाउनलोड किया गया। इस ऐप को 5 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया।
इस शिक्षक ने सिर्फ तीन साल में 42 ऐप बनाए। इन ऐप्स को 2.5 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया है। खान साल 1999 में तृतीय श्रेणी शिक्षक बने। वह चार साल तक कोटा में तैनात रहे। इसके बाद जाटों का बाग में ट्रांसफर हुआ। जो उनके पैथृक आवास खरेडा से 5 किमी की दूरी पर है।

Share this story