मोबाइल, रेल, हवाई सफर आज से महंगा

मोबाइल, रेल, हवाई सफर आज से महंगा
आज से मोबाइल सर्वि‍स से लेकर रेल और हवाई सफर सब महंगा होने जा रहा है। सरकार की ओर से लगाया गया स्वच्छ भारत सेस आज से लागू हो गया है। इसके तहत सभी तरह के टैक्सेबल सर्विस पर 0.5 फीसदी अति‍रि‍क्स टैक्स लगेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए झाड़ू उठाई थी तो ये महज पीएम का एक सपना और मिशन लग रहा था लेकिन अब इस स्वच्छता अभियान से देश के सभी नागरिक जुड़ चुके हैं। क्योंकि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए आपको हर सर्विस पर सर्विस टैक्स के अलावा 0.5 फीसदी स्वच्छ भारत सेस भी देना होगा।

साफ शब्दों में कहें तो अब आपको 14 फीसदी सर्विस टैक्स और 0.5 फीसदी सेस के साथ साढ़े चौदह फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना होगा। इसी साल पेश किए गए बजट में मोदी सरकार ने सर्विस टैक्स की दर को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया था। इस बढ़े हुए सर्विस टैक्स के दायरे में होटल, सीए, हवाई यात्रा, केबल सर्विस, कूरियर, इंश्योरेंस शामिल है।

इसके अलावा आज से रेलवे के एसी कोच में सफर करना भी महंगा हो गया। 14 फीसदी सर्विस टैक्स और 0.5 फीसदी सेस लागू होने के बाद रेलवे के सभी रिजर्वेशन क्लास के किराये में 4.35 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। इसके बाद अब दिल्ली से मुंबई जाने वाली मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी फर्स्ट का किराया करीब 206 रुपए बढ़ जाएगा। इसी तरह से दिल्ली-चेन्नई रूट पर सेकंड एसी में सफर करने पर सर्विस टैक्स और सेस मिलाकर 140 रुपए ज्यादा देने होंगे। जबकि दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया करीब 102 रुपए बढ जाएगा। सरकार के मुताबिक सेस से जुटाई गई रकम स्वच्छ भारत अभियान पर खर्च की जाएगी।

Share this story