जनलोकपाल बिल है महाजोकपाल: प्रशांत भूषण

जनलोकपाल बिल है महाजोकपाल: प्रशांत भूषण
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से अलग हुए प्रशांत भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लोकपाल पर हमला बोलते हुए इसे "महाजोकपाल" बिल करार दिया है। भूषण ने शनिवार सुबह-सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर उनके लोकपाल बिल को लेकर हमला बोला। प्रशांत के साथ ही, उनके पिता शांति भूषण ने भी दिल्ली सरकार पर दिल्लीवालों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा मांगा है।
प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार का नया जनलोकपाल विधेयक उससे अलग है, जिसका मसौदा अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन के दौरान तैयार किया गया था, क्योंकि स्वतंत्र लोकपाल की नियुक्ति एवं उसे पद से हटाना राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार शाम को भी उन्होंने ट्वीट किया था कि दिल्ली लोकपाल विधेयक उन सभी सिद्धांतों को ध्वस्त करता है, जिसका मसौदा हमने तैयार किया था, जैसे नियुक्ति एवं पद से हाटना सरकार के अधीन न हो। दिल्ली लोकपाल विधेयक देखकर हैरानी हुई है। प्रशांत भूषण के मुताबिक दिल्ली सरकार अपना लोकपाल बिल सोमवार को सदन में पेश करने वाली है।
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में प्रमुख रहे शांति भूषण ने कहा कि इस बिल का सही नाम होगा "अरविंद सरकार के मंत्रियों के भ्रष्टाचार को छुपानेवाला बिल"। उन्होंने कहा कि देश के साथ और दिल्ली के लोगों के साथ जितना बडा धोखा किया है, केजरीवाल ने किया है उतना बडा धोखा किसी ने नहीं किया था।

Share this story