अब महाराष्ट्र में भी शराब बैन की तैयारी

अब महाराष्ट्र में भी शराब बैन की तैयारी
बिहार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार भी पूरी तरह से शराबबंदी की तैयारी कर रही है। जहां अभी तीन जिलों में पूरी तरह शराब बेचना, पीना और पिलाना गैरकानूनी है। बताया जा रहा है कि फडणवीस सरकार महाराष्ट्र में शराब बैन करने के तरीकों को तलाशने में भी जुट गई है।

वैसे महाराष्ट्र सरकार को शराब बैन करने का फैसला लेना राज्य की तिजोरी पर जरूर बहुत भारी पडेगा। अभी शराब से महाराष्ट्र सरकार को सालाना 12-13 हजार करो़ड की कमाई होती है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के तीन जिलों वर्धा, गढचिरौली और चंद्रपुर में पहले से शराब पूरी तरह बैन है।


Share this story