एक ऐसी e-bike बनाई गई है जो एक ही चार्ज में कई किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

एक ऐसी e-bike बनाई गई है जो एक ही चार्ज में कई किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
जालंधर-- बाजार में कई तरह की e-bike उपलब्ध है जो मोटर और बैटरी की मदद से कुछ किलोमीटर का रासता तय कर लेती है, लेकिन अब एक ऐसी e-bike बनाई गई है जो ज्यादा टार्क के साथ एक ही चार्ज में कई किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।
इस e-bike को Vintage Electric ने बनाया है, इसमे मॉडर्न तरीके से बनी इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो 20 प्रतिशत ज्यादा टार्क देने के साथ एक ही चार्ज में 35 माइल्स तक चलाई जा सकती है। 70 वाट की बड़ी बैटरी के साथ इसमें डिस्क ब्रैक और फ्रंट में लाइट भी दी गई है जिससे रात को भी इसे आराम से चलाया जा सकता है।
इस e-bike की मदद से आप अपने ट्रिप को सबसे कम कीमत पर तय कर सकते है। स्टाइलिश लुक पर ध्यान देते हुए इसके हैंडल और डिज़ाइन को नई लुक दी गई है जिससे इसे देखते ही आपको इसे चलाने का मन करने लगेगा।

Share this story