एडोब ने लॉन्च किया पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप

एडोब ने लॉन्च किया पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप
एडोब ने एंड्रॉयड के लिए पहला वीडियो एडिटिंग प्रीमियर क्लिप एप लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने यह एप iOS के लिए लॉन्च किया था।
कंपनी ने गूगल प्ले एप पेज पर लिखा है - प्रीमियर क्लिप फ्री वीडियो एडिटर है जिससे बिना वीडियो की क्वालिटी कम किए फास्ट एडिटिंग की जा सकती है। साथ ही इन्हें डेस्कटॉप वर्जन के एडोब प्रीमियर प्रो में खोलकर और भी बेहतरीन बनाया जा सकता है।
यूज करने का तरीका
इस वीडियो एडिटर एप को यूज करना काफी आसान है जिसमें कई क्लिप को आपस में जोड़ कर उनका लुक बदला जा सकता है। साथ ही उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी जोड़ा जा सकता है। इस एप खासियत यह है कि यह आपके वीडियो क्लिप्स को खुद से एडिट करके उसमें बैकग्राउंड म्यूजिक लगा देता है।
गौरतलब है कि एंड्रॉयड प्ले स्टोर में फोटो एडिटिंग के कई बेहतरीन एप हैं लेकिन इस तरह की खूबियों वाले वीडियो एडिटिंग के लिए एप कम है। इस एप से यूजर्स मोबाइल से एडिट किए गए क्लिप्स को कंप्यूटर से भी एडिट कर सकते हैं।
कहां से होगा डाउनलोड
इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एप इंस्टॉल करने के बाद आपको एडोब के एकाउंट से लॉग इन करना होगा। अगर अकाउंट नहीं है तो 'साइन अप' ऑप्शन से एकाउंट बना सकते हैं।

Share this story