जानिए कम हाइट वाली महिलाओं को क्यों पसंद करते है पुरुष

जानिए कम हाइट वाली महिलाओं को क्यों पसंद करते है पुरुष
अपनेपन का अहसास--लंबे पुरुषों को कम हाइट की महिलाओं के साथ अपनेपन का अहसास होता है। छोटी हाइट की महिला को गले लगाने का मौका पुरुष कभी नहीं छोड़ते।
लंबी महिलाओं में इगो और घमंड का होना----लंबी महिलाओं को हमेशा आगे रहकर काम करना पसंद होता है और इसी वजह से पुरुष ऐसी महिलाओं को महत्व नहीं देना चाहते। लंबी महिलाओं में जो आत्मविश्वास होता है, उससे उनमें इगो और घमंड की झलक मिलती है। इस वजह से ही पुरुष उनको पसंद नहीं करते।
कम हाइट की महिलाएं दिखने में ज्यादा अट्रैक्टिव---कई मामलों में देखा गया है कि कम हाइट की महिलाएं दिखने में ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैं लेकिन फिर भी पुरुष अपनी हाइट को उनके अटैक्शन के साथ बैलेंस कर लेते हैं।
परफेक्ट बॉडी फीगर---सरल, मासूम और काइन्ड नेचर होने के साथ कम हाइट की महिलाएं अक्सर रोमांटिक नेचर की होती हैं। और साथ ही उनका फीगर परफेक्ट होता है। पुरुषों के लिए खूबसूरती के साथ-साथ महिलाओं का परफेक्ट बॉडी फीगर भी बहुत मायने रखता है।
पुरुष का विश्वास बढ़ना--लंबा पुरुष हमेशा अपने से कम हाइट वाली औरत के साथ खुद को रिलेक्स महसूस करता है। अपने से कम हाइट की महिलाओं पार्टनर को पाकर पुरुषों में पावरफुल होने की फिलिंग आने लगती है। उन्हें लगता है कि वो हाइट को हथियार बनाकर महिलाओं से अपनी बात आसानी से मनवा सकते हैं।



Share this story