7 मार्च 2016 को संजय दत्त होगे रिहा

7 मार्च 2016 को संजय दत्त होगे रिहा
पुणे-- मुम्बई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट से जुड़े मामले में पांच साल के लिए जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मार्च के पहले हफ्ते में रिहा हो जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम समय में अगर कोई गड़बड़ी नहीं होती है तो फिर दत्त 42 महीने की सजा पूरी होने के बाद 7 मार्च को यरवदा जेल से रिहा हो जाएंगे।
मुंबई बम विस्फोट में शामिल होने के कारण में मार्च 2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने संजय दत्त के खिलाफ पांच साल की सजा सुनाई थी।
दत्त को टाडा के तहत आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया था लेकिन 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मुंबई में फैली सांप्रदायिकता के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने का दोषी पाया था। इसके बाद शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत को रद्द कर चार हफ्तों में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया और 16 मई 2013 में दत्त को आर्थर रोड जेल भेजा गया। इसके एक हफ्ते के बाद दत्त को पुणे की यरवदा जेल भेज दिया गया। यरवदा जेल में रहने के दौरान दत्त ने अच्छे कैदी के रूप में खुद को साबित किया।
पांच साल की सजा के दौरान 18 महीनों तक विचाराधीन कैदी के तौर पर रहे दत्त के लिए 42 महीनों की सजा काटना जरूरी था। दत्त 42 महीने की सजा पूरी होने के बाद 7 मार्च को यरवदा जेल से रिहा हो जाएंगे। सजा के दौरान संजय दत्त को समय-समय पर विभिन्न कारणों से पैरोल भी मिलती रही है। इसे लेकर दत्त को आलोचनाओं का भी जमकर सामना करना पड़ा। हालांकि कई बार बड़ी हस्तियों ने इनकी रिहाई की मांग भी की।


Share this story