आई ए एस अधिकारी हिरासत में मांगी थी रिश्वत!

आई ए एस अधिकारी हिरासत में मांगी थी रिश्वत!
नई दिल्ली -एक बड़ी कार्यवाही में एक बड़े अधिकारी को सी बी आई ने हिरासत में लिया है प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी पर की गई यह कर्यवाही एक शिकायत के आधार पर की गई है केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक को 2.2 लाख की रिश्वत के साथ दबोच लिया. 1984 बैच के आईएएस संजय प्रताप सिंह एवं उनके निजी सहायक पर निजी सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत की यह राशि लेने का आरोप है. शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई सीबीआई ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी ने उससे शिकायत की थी कि दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह एक काम के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. यह एजेंसी इस विभाग को सुरक्षा गार्ड व चपरासी मुहैया कराने का काम करती है. सूचना के आधार पर सीबीआई ने अपना जाल बिछाया. यह पहल उस समय और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब दिल्ली प्रदेश सरकार ने जनलोकपाल को अमलीजामा पहनाया है और इस कार्यवाही से इस बात की भी पुष्टि हो जाती है की उच्च पदों पर भ्रस्ट्राचार व्याप्त है ।

Share this story