फ़ोन पर टाइपिंग हुआ और भी आसान अब आ गया हैंडराइटिंग फीचर

नई दिल्ली -हिंदी में लिखना फोन पर जहाँ इंडिक के जरिये आसान हुआ वहीँ अब नए फीचर के तौर पर हैंडराइटिंग मोड भी आ गया है इससे हिंदी लिखने वालों को और भी आसानी हो जायेगी क्योंकि भारत में सबसे ज़्यादा लोग अगर कोई भाषा बोलते, पढ़ते और लिखते हैं, तो वो हिंदी है. इसी को देखते हुए गूगल स्मार्टफ़ोन्स के लिए एक टाइपिंग एप लाया है, जिसकी मदद से हिंदी भाषी और दूसरी भारतीय भाषाएं पढ़ने-लिखने वाले लोग आसानी से अपनी भाषा में ही संदेश लिख सकते हैं. वैसे भी आज सोशल मीडिया पर जितना इस्तेमाल लोग अंग्रेज़ी का कर रहे हैं, उतना ही हिंदी का. हिंदी भाषियों के लिए नए इंडिक स्क्रिप्ट में हैंडराइटिंग मोड भी है. हैंडराइटिंग मोड में देवनागरी भाषा की भी पहचान इस स्क्रिप्ट में संभव है. अगर आप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों मिला कर लिखना चाहते हैं, तो वह भी करना संभव है. गूगल का इंडिक कीबोर्ड 11 भारतीय भाषाओं में टाइप करना आसान कर देता है, जिसकी मदद से लगभग 50 करोड़ हिंदी-भाषी अब मोबाइल पर अपने संदेश आसानी से टाइप कर सकेंगे. साथ ही अब स्मार्टफ़ोन पर ट्रांसलिटरेशन करना भी संभव है. यानि अगर आप चाहें तो अंग्रेज़ी अक्षरों में हिंदी शब्द को टाइप कर दीजिए और आपके सामने हिंदी शब्द आ जाएगा. स्मार्टफ़ोन पर पहले ऐसा करना आसान नहीं था. एंड्रॉयड 4.0 या उसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करने वालों के लिए ‘इंडिक स्क्रिप्ट’ गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद इसमें कोई बदलाव करना है तो 'सेटिंग्स' में जाकर 'लैंग्वेज एंड इनपुट' चुनिए और उसके बाद 'कीबोर्ड एंड इनपुट मैथड' चुनना पड़ेगा. गूगल जैसी कंपनियों के लिए अंग्रेज़ी के अलावा भाषा इस्तेमाल करने वालों का बाज़ार बहुत बड़ा है. भारत में बहुत कम लोग अंग्रेज़ी बोलते हैं जबकि क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले लोग बहुत ज़्यादा हैं. Source web

Share this story