सरकार के 4 साल के जश्न पर पिछड़ेपन का तमाचा

सरकार के 4 साल के जश्न पर पिछड़ेपन का तमाचा
रायबरेली--सरकार खुमारी में है चार साल पूरे होने पर जश्न का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है विकास के कसीदे पढ़े जा रहे हैं मंत्री अपने विभाग का और विधायक अपने क्षेत्र का गुणगान करते नहीं थकते लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर पूरा सरकारी तंत्र भले ही समाजवादी विकास का गुणगान गा रहा हो पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का एक गांव सपा के विकास पर तमाचा जड रहा है। आजादी के 68 साल बीतने के बाद भी इस गांव की ओर किसी सरकार और सरकारी तंत्र से झांकने की जरूरत नहीं समझी। आज हम आपको रायबरेली के उस रामपुर गांव के लोगो के जीवन से जुडी सबसे बडी समस्या की हकीकत से रूबरू कराते है। कांग्रेस ने भी कभी नहीं ली सुध यू तो रायबरेली कांग्रेस का गढ कहा जाता है यहां फिरोज गांधी इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक ने अपनी राजनीतिक पारिया खेली हैं। यही नहीं वर्तमान सत्ताधारी सूबे की सरकार को मजबूती दे रहे यहा से चार विधायक व एक कैबिनेट मंत्री । लेकिन फिर भी जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर रामपुर व उसके आसपास के कई गांवो के ग्रामीणो को आने जाने के लिए आज तक एक पुल तक नसीब नहीं हो सका है। ग्रामीण खुद अपनी मेहनत की गाढी कमाई से एक बांस का पुल बनाकर अपना जीवकोपार्जन कर रहे है। लेकिन बरसात के समय नाले में पानी अधिक आने के कारण पुल बह जाता है ऐसे में ग्रामीण कई कई दिनो तक गांव में ही कैद रहते हैं। इस बांस के पुल से सैकडो ग्रामीण व छात्र छात्राएं बच्चे पैदल मोटर साईकिल व साईकलो से अपना जान जोखिम में रखकर निकलते है। लेकिन आजादी के 68 साल बीतने के बाद भी इस पुल की तरफ् न तो सरकारी अमले ने ध्यान दिया और न ही किसी राजनेता ने। ग्रामीणो की माने तो हम लोगो ने 1976 से लेकर अब तक जिलाअधिकारी से लेकर फिरोज गांधी इंदिरा गांधी व वर्तमान सांसद सोनिया गांधी सहित विधायको को कई पत्र लिखे पत्र के जवाब में हम लोगो को सिर्फ आश्वासन ही हाथ लगा। यही नहीं हम लोग कई बार इस पुल से नीचे गिर चुके है और गाव के दो लोगो का गिरने के बाद अभी तक पता तक नहीं लगा है। हम लोग अपनी मेहनत की कमाई से इस पुल को हर साल बनाते हैं और बारिश के समय ये पुल बह जाता है । सरकार का कोई भी प्रतिनिधि कभी नहीं आया सरकार के 4 साल पूरे होने पर जश्न का माहौल तो बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए क्या होना चाहिए या अभी तक क्या किया गया इसकी सुध लेने कोई पंहुचा भी नहीं सर्कार ख़ुशी 4 साल बीत जाने की मन रही है और जनता 1 साल और बीतने की इंतजारी कर रही है । अब देखना होगा कि एक साल बाद सरकार जश्न मनाएगी या जनता इनके जाने का ।

Share this story