देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म हम हैं वंडर ब्वॉयज़ -अनिल एस मेहता

देशभक्ति से लबरेज़ फिल्म हम हैं वंडर ब्वॉयज़ -अनिल एस मेहता
मुंबई -देश में वयाप्त तमाम तरह के संकट और उसके जद में आए हुए हमारे आज के नौजवानों की कहानी पर कोई निर्माता निर्देशक फिल्म बनाए तो यह वाक़ई एक शानदार पहल होगी । कहते हैं की कुछ इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर निर्देशक अनिल मेहता ने फिल्म वंडर ब्वॉयज़ का निर्माण किया है । निर्माता रेखा एच पटेल की मारुती नंदन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्देशक अनिल एस मेहता की फिल्म ''हम हैं वंडर ब्वॉयज''कल यानि 8 अप्रैल को देश भर मे प्रदर्शित हो रही है । अपने नाम के अनुरूप ही फिल्म में कुछ युवा लड़के समस्याओं से लड़ते हुए संकट में पड़ते हैं फिर उनमें भी देशभक्ति जगती है और फिर वही लड़के समस्याओं से पार पाते हुए बनते हैं वंडर ब्वॉयज़ । निर्देशक के तौर पर आज के दौर में बेहद सफ़ल अनिल एस मेहता ने अपना फिल्मी सफ़र बतौर अभिनेता शुरू किया था , लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था सो अनिल मेहता पहले अभिनेता , फिर निर्माता और अब निर्देशक बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं । आज से लगभग दो दशक पहले स्व: महमूद अली की फिल्म 'दुश्मन दुनिया का' से अपना फिल्मी कैरियर बतौर अभिनेता शुरू करने वाले अनिल मेहता ने उसके बाद कभी भी अपने कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा । बतौर निर्माता दूरदर्शन के लिए उन्होंने एक धारावाहिक टीवी शो 'लव स्टेशन' का निर्माण किया फिर एक दूसरा धारावाहिक 'डांस मस्ती और हंगामा' भी बतौर निर्माता उन्होंने दूरदर्शन के लिए ही किया जो की बेहद सफ़ल रहा । लव स्टेशन में उन्होंने कुछ एपिसोड में बतौर स्वतंत्र निर्देशक भी काम किया । इसके अलावा अनिल मेहता ने पचास के आसपास म्यूज़िक अल्बम का निर्माण और निर्देशन भी किया है । सन् 2004 में उन्होंने एक धार्मिक आस्था वाली फिल्म हर हर महादेव का निर्देशन भी किया था । फिल्म हम हैं वंडर ब्वॉयज़ के साथ ही निर्देशक अनिल मेहता की एक और फिल्म 'शर्त द बेट' भी बनकर तैयार है । इसके अलावा फिल्म 'केमिकल वार' और 'क्या जमाना' भी निर्माणाधीन हैं । फिल्म हम हैं वंडर ब्वॉयज़ के कलाकार हैं हर्षित पटेल, नेहा श्री, हर्षिता, हेमंत पाण्डेय और रज़ा मुराद । उम्मीद है की फिल्म बहुत अच्छा कारोबार करेगी और इसे शानदार सफ़लता मिलेगी ।

Share this story