जहाँ एक एक बून्द पानी को लोग है परेशान वही बाह रहा है 2400 लीटर पानी

जहाँ एक एक बून्द पानी को लोग है परेशान वही बाह रहा है 2400 लीटर पानी
हज़ारीबाग़ -आज भारत का तक़रीबन राज्य पानी की किल्लत से झूझ रहा है । नदी तलाब तो खेल के मैदान जैसे लगने लगे है सरकार ने पानी की कमी को देखते हुए कई राज्यों को सूखा घोषित कर दिया है । बता दे की लोग कुवा तक का पानी पीने के लिए मजबूर है क्यूंकि लोगो के आँखों के सामने वो नदी तालाब सूखे दिखाई दे रहे है । वंही झारखण्ड का एक जिला ऐसा भी है जंहा हर रोज़ करीबन 2400 लीटर पानी बर्बाद हो रही है । जी हाँ बात हो रही है झारखण्ड के हजारीबाग की यंहा के मेन पानी टंकी के पास दो नले लगी हुई है राहगीरों के लिए लेकिन हफ्ते भर से दोनों नल टूटे हुए है जिन पर ना तो जल आपूर्ति विभाग की नजर पड़ रही है ना ही पानी टंकी के कर्मियों की । जिला प्रशासन की भी इसपर नजर नहीं पड़ी है अभी तक जबके महज 100 मीटर की दूरी पर सदर थाना मौजूद है दिन भर में करीबन 10 बार पेट्रोलिंग जीप का आना जाना है उस रोड से फिर भी अभी तक कोई यह तक जरुरी नही समझा के कम से कम उस बहते हुए पाइप में कोई नल लगा दे । फलक शमीम

Share this story