ऐसा दिखा जोश, बीच सड़क पर हुए बेहोश ,आई पी एल का मामला

ऐसा दिखा जोश, बीच सड़क पर हुए बेहोश ,आई पी एल का मामला
कानपुर-उत्तर प्रदेश के कानपुर के लोगों को जिस घड़ी का इंतजार क्रिकेट प्रेमी कई माह से कर रहे थे, वह घड़ी आ चुकी और ग्रीनपार्क में हो रहे आईपीएल मैच को देखने के लिए गुरुवार की सुबह से ही भीड़ देखी गयी।जबकि यह मैच देररात आठ बजे से चालू होने वाला है,शाम को चार बजे होने वाली इन्ट्री के चलते लोग सुबह से ही स्टेडियम के बाहर कड़ी धूप में खड़े दिखायी दिये। इस भीषण गर्म में पानी की सुविधा न होने पर कई लोग गश खाकर सड़क पर गिरे मिले।गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला आईपीएल मैच गुजरात लायंस व केकेआर के बीच रात्रि आठ बजे से खेला जा रहा हैं। इस रोमाचंक मैच को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी कई सालों से इंतजार कर रहे थे। मैच को लेकर जहां शहर में बड़ी धूम मची हुई है तो दोपहर 11 बजे से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के बाहर खड़े दिखायी दिए। जबकि जिला प्रशासन ने स्टेडियम के इन्ट्री चार बजे की रखी हुई है। लेकिन शहर तो शहर दुसरे शहरों से आये क्रिकेट प्रेमियों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर इस खड़ी धूप में खड़े रहे।कन्नौज से आये प्रकाश वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने जलसंस्थान को यह हिदायत दी थी कि दर्शकों  के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिये। लेकिन जलस्थान की ओर से पानी मिला, लेकिन पानी इतना गर्म होने के कारण उसे कोई भी पी नहीं सका। पानी की व्यवस्था न होने पर दूर-दराज से आये क्रिकेट प्रेमियों ने आसपास के दुकानों में पानी का तलाशा, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा स्टेडियम के आसपास दुकान बन्द होने पर दर्शक पानी के लिए तरसते रहे। यहीं बल्कि जनता की प्यास न बुझा पाने से एक बार फिर जिलाप्रशासन व जलसंस्थान द्वारा दिए गये दावें फेल हो गये। लेकिन दर्शकों ने अपने पंसदीदा क्रिकेटरों को देखने के लिए पानी का भी उपवास करना उचित समझा। चार घंटे पहले इन्ट्री क्यो ?- दर्शकों ने यह कहा कि जब आईपीएल मैच रात आठ बजे से स्टार्ट है तो प्रबंधकों ने चार घंटे पहले स्टेडियम में इन्ट्री क्यों करायी। अगर आयोजकों को इन्ट्री चार बजे करनी थी तो जनता की सुविधा के अनुसार पानी की व्यवस्था करनी चाहिये थे। लेकिन जिला प्रशासन ने अपने ही दिए गये दावे को फेल कर डाला है। अवनीश

Share this story