कांग्रेसदे सकती है दीपक सिंह को पार्टी से “वफादारी” का “ईनाम” भेजे जा सकते हैं “विधान परिषद् “

कांग्रेसदे सकती है दीपक सिंह को पार्टी से “वफादारी” का “ईनाम” भेजे जा सकते हैं “विधान परिषद् “

लखनऊ-पार्टी के प्रति वफादारी दिखाने और हाई कमान के निर्देशों का पालन करने पर पार्टी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2012 में पार्टी द्वारा गौरीगंज के प्रत्याशी मो नईम का शाहगढ़ पूर्व ब्लाक प्रमुख दीपक सिंह ने पूरा सहयोग किया था सूत्र बताते हैं कि उस समय दीपक सिंह भी विधानसभा टिकट के दावेदार थे लेकिन सूत्रों का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ,प्रियंका गाँधी ,मोहम्मद नईम और दीपक सिंह की बैठक हुई थी जिसमे मोहम्मद नईम को पार्टी का टिकट दिया गया और दीपक सिंह को हाई कमान ने नईम का सहयोग देने का निर्देश दिया और साथ ही दीपक सिंह को पार्टी के कोटे से विधान परिषद् भेजने का भरोसा दिया गया था |

गाँधी नेहरु परिवार के करीबी माने जाते हैं दीपक सिंह
दीपक सिंह शाहगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे हैं और नेहरु गाँधी परिवार के करीबी माने जाते हैं और यही कारण है की इन्हें पार्टी की तरफ से विधान परिषद् भेजा जा सकता है |  

मो० नईम भी कर रहे हैं सहयोग
पार्टी के प्रत्याशी रहे मो० नईम भी दीपक सिंह का सहयोग कर रहे हैं और सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि वह भी चाहते हैं कि दीपक सिंह को उनकी वफादारी का इनाम मिलना चाहिए मो० नईम का अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव है और दीपक सिंह के सहयोग से ही पार्टी प्रत्याशी मात्र 150 वोटो से जीत हासिल करने से चूक गए थे | यदि दीपक सिंह को पार्टी कोटे से विधान परिषद् भेजा जाता है तो मो० नईम को भी मजबूती मिलेगी और विधानपरिषद में दीपक सिंह के पहुचने से पार्टी और भी मजबूत होगी | मोहम्मद नईम ने भी इस मामले की पुष्टि की है।  

Share this story