आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं, कोई योजना बना रही हैं क्या?

आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं, कोई योजना बना रही हैं क्या?
नई दिल्ली-एच आर डी मंत्रालय इस समय फिर से सुर्खियों में है अपने काम से नहीं अपने मंत्री स्मृति ईरानी के ट्विट्टर पर युद्ध के कारण उनके ऊपर जहाँ कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियन्का चतुर्वेदी के ऊपर टिपण्णी करना और फिर उनके बात का जवाब देना भी एक काम बनगया है मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी में ट्विटर पर वाक्युद्ध छिड़ गया है। स्मृति ने जहां असम की हार को राहुल गांधी की विशिष्ट योग्यता बताया, वही प्रियंका ने कहा कि बार-बार चुनाव हारकर मंत्रिमंडल में मंत्री बन जाना आपकी विशिष्ट योग्यता है। कहीं ईर्ष्या तो नहीं प्रियंका को दो दिन पहले ट्विटर पर निर्भया जैसे दुष्कर्म करने की धमकी मिली थी। इसे लेकर प्रियंका ने ट्विट में किसी दूसरे व्यक्ति से बात करते हुए स्मति का जिक्र किया था और कहा था। स्मृति ईरानी की जिंदगी पर कथित खतरे से उन्हें जेड सुरक्षा मिल जाती है और यहां मैं दुष्कर्म और मौत की धमकियों की जांच तक करवाने के लिए जूझ रही हूं। इस पर स्मृति ने तत्काल जवाब देकर प्रियंका को बताया कि मेरे पास जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं है। इस पर प्रियंका ने कहा कि मैं गृह मंत्रालय के अंदरूनी कामकाज को नहीं जानतीं और उन्होंने अखबारों में छपी खबरों के हिसाब से यह बात कही। प्रियंका ने ट्वीट किया, तो क्या मैं मानूं कि कोई सुरक्षा नहीं है स्मति ईरानी। मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों? बात यही नहीं थमीं बार-बार सुरक्षा को लेकर प्रियंका के ट्विट करने पर स्मृति ने एक सवाल पूछते हुए कहा- आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं, कोई योजना बना रही हैं क्या? प्रियंका भी हाजिर जवाब निकली और जवाब में तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास इतना फालतू समय नहीं। इसलिए इस बात की आप चिंता मत करिए स्मृति ईरानी। आपको किसी और परिसर में हंगामा पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। बार बार हारने के बाद भी मंत्री बन जाना योग्यता इसके बाद स्मृति ने जवाबी हमले में कहा कि यह राहुल जी की विशिष्टता है। अरे रुकिए, असम में हुई हार भी। मेरा दिन तो खराब रहा। आपका दिन अच्छा रहे। प्रियंका भी नहीं रुकी और उन्होंने स्मृति पर करारा जवाबी हमला बोला और कहा कि बार-बार हारना और फिर भी मंत्रिमंडल में मंत्री बन जाना आपकी विशिष्ट योग्यता है। आपका भी दिन शानदार रहे स्मृति ईरानी। सोर्स वेब
@priyankac19 why are you so interested in my security? Planning anything?

Share this story