झारखण्ड के पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र शाव हुए जिला बदर

झारखण्ड के पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र शाव हुए जिला बदर
हज़ारीबाग़ -झारखण्ड के पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव को जिला प्रशासन ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है | बता दे की पूर्व में योगेन्द्र शाव पर रंगदारी मांगने व सरकारी काम में बाधा डालने और नक्सली वा अपराधी सन्गठन को संरक्षण देने का आरोप है | रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए बडकागांव विधायक निर्मला देवी ने बताया की पूर्व में भी सी.सी.ए एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया था जिससे 15 दिनों के अंदर में राज्य सलाहकार समिति ने इसे रद्द कर रिहा करने का आदेश दिया था जिससे रघुवर दास का मुह काला हो गया था इस बार भी उनका मुह काला करेंगे । उपयुक्क्त मुकेश कुमार ने कहा है की 5 जून के पूर्व तक श्री साव को 25 हजार रुपय जमानत की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. वंही आगामी 8 जून से इस आदेश को प्रभावी होने की बात कही गई है |

Share this story