बिहार टापर ने कहा सवाल पूछोगे तो सुसाइड कर लूँगा

बिहार टापर ने कहा सवाल पूछोगे तो सुसाइड कर लूँगा

पटना -रिव्यू कमिटी के सवालों के बौछार से तिलमिलाए सौरभ श्रेष्ठ ने रिव्यू कमेटी को सुसाइड करने की धमकी भी दी. उसने रिव्यू कमेटी के अध‍िकारियों से दोबारा लिए गए टेस्ट के दौरान कहा, 'अगर मुझसे ऐसे सवाल किए गए तो मैं आत्महत्या कर लूंगा.बोर्ड ने शनिवार को विष्णुदेव राय कॉलेज की मान्यता भी निलंबित कर दी है. जबकि आर्ट्स टॉपर रूबी को फिर से टेस्ट देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है.

टापर रूबी की हुई तबियत ख़राब

मीडिया में ख़बरों के आने के बाद जिस तरह से रिव्यू किया जा रहा है उससे टापर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं एक ने जहाँ सुसाइड की धमकी दे डाली वहीँ दुसरे की तबियत ख़राब हो गई टॉपर्स की समझ और ज्ञान को लेकर मीडिया में ख़बरों के आने के बाद परीक्षा समिति ने सभी 14 टॉपर्स को शुक्रवार को इंटरव्यू के लिए बोर्ड कार्यालय बुलाया था. इसमें आर्ट्स टॉपर रूबी राय को छोड़कर सभी 13 टॉपर पहुंचे थे. रूबी ने तबीयत खराब होने को लेकर आवेदन दिया था और इंटरव्यू से छूट की मांग की थी.

Share this story