मुख्य न्यायधीश की सरकार को खरी खरी कहा मायूस होने के बाद कोर्ट आते हैं लोग

मुख्य न्यायधीश की सरकार को खरी खरी कहा मायूस होने के बाद कोर्ट आते हैं लोग
जम्मू-अपने निजी यात्रा पर जम्मू गए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने सरकार की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया है उन्होंने कहा की लोग मायूस होने के बाद ही कोर्ट आते हैं |जस्टिस ठाकुर केंद्र सरकार के मंत्री की टिपण्णी से दुखी थे |उन्होंने कहा कि सरकार को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए ऐसी स्थिति ही क्यों पैदा हो की लोगों को कोर्ट आना पड़ता है | एक निजी चैनल से बात करते हुए जस्टिस ठाकुर ने यह बयां दिए हैं जिसके बाद सरकार और न्यायपालिका के बीच सम्बन्ध थोड़े खट्टे हुए हैं |

Share this story