रंग लाई अमिताभ ठाकुर की मेहनत पुलिस रेगुलेशन की होगी समीक्षा

रंग लाई अमिताभ ठाकुर की मेहनत पुलिस रेगुलेशन की होगी समीक्षा
लखनऊ- अगर योग्य व्यक्ति किसी अनुपयुक्त पद पर बैठा दिया जाए तो अगर उसके अन्दर अगर प्रतिभा है तो वह बेजान विभाग में भी जान डाल सकता है लगता है रूल्स एन्ड मैनुअल्स विभाग को अब कुछ काम मिल सकता है आई जी रूल्स एंड मैनुअल्स अमिताभ ठाकुर की मुहिम रंग लाने लगी है पुलिस रेगुलेशन का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पुलिस रेगुलेशन के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है. आज डीजीपी श्री जावीद अहमद ने आईजी रूल्स एवं मैन्युअल श्री अमिताभ ठाकुर को डीजीपी कार्यालय बुला कर इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. श्री अहमद ने श्री ठाकुर से पुलिस रेगुलेशन को मौजूदा हालात और परिदृश्य के अनुरूप बनाए जाने हेतु प्रस्ताव देने को कहा है. उन्होंने रेगुलेशन से अब पूरी तरह अनुपयुक्त हो चुके प्रावधानों को हटाने और आंशिक तौर पर उपयुक्त प्रावधानों को तदनुसार संशोधित करने के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं. श्री ठाकुर ने बताया कि रूल्स एवं मैन्युअल कार्यालय तत्काल इस पर काम शुरू कर देगा और शीघ ही डीजीपी को प्रस्ताव प्रेषित करेगा जो प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग में योगदान दे सके.

Share this story