कुछ इस तरह से करें कम पूजी में बड़ा रोजगार

मुंबई -हर कोई अपना बिज़नेस बड़ा करना चाहता है, लेकिन बड़े बिज़नेस के लिए बड़ी रकम भी लगती है, जो हर शक्स के पास मौजूद नहीं होती है और इसी वजह से लोग अपना खुद का कोई बड़ा बिसनेस नहीं शुरू कर पाते हैं| आर्थिक उदारीकरण और आधुनिकीकरण की रफ्तार इस समय तेज है। इस कारण लोगों के लिए स्वरोजगार की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। अब वे कुछ गिने-चुने व्यवसायों तक सीमित नहीं हैं। बिजनेस के लिए यहां कुछ सुझाव दिया जा रहे हैं। अपनी शिक्षा, योग्यता, अनुभव, ट्रेनिंग तथा अनुभवों के आधार पर इनमें से कोई एक बिजनेस करने के लिए दक्षता प्राप्त की जा सकती है।

टेलीमार्केटिंग--
मार्केटिंग कंपनियों के लिए डायरेक्ट या टेलीमार्केटिंग का काम भी है। किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने का कार्य भी हो सकता है। कंप्यूटर की जानकारी है तो --

यदि आप कंप्यूटर के जानकार हैं और यदि घर पर कम्प्यूटर और इंटरनट कनेक्शन है तो आप बड़े प्रोसेसिंग, वेबपेज डिजाइनिंग, बड़ी कंपनियों का बैकरूम डाक्युमेंटेशन, डाटाबेस और ग्रॉफिक डिजाइनिंग का काम भी कर सकते हैं। योग --

आज कई कारणों से लोगों में लगातार तनाव बढ़ रहा है। लोगों में वैकल्पिक और न्यूएज चिकित्सा में दिलचस्पी भी बढ़ रही है। इसलिए आप प्राकृतिक चिकित्सा, योग, एक्युप्रेशर, एरोबिक्स, वास्तु और फेंगशुई, रेकी, प्राणिक हीलिंग सीख सकते हैं। लेकिन किसी ख्याति प्राप्ति इंस्टीट्यूट और विशेषज्ञ से सीखें तो बेहतर होगा।
फिटनेस इंस्ट्रुक्टर--


यदि आप ट्रेनिंग क्लासेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको बोनिक्स की अधिक जानकारी हासिल करनी होगी। आपको विशेष रूप से अध्ययन करना होगा या एडवांस्ड इंस्ट्रुक्टर लेवल कोर्स करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप रेकी की टीचिंग करना या प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो लेवल एक ओर लेवल दो से लेवल तीन और चार तक जाना होगा। कैसे शुरू करें बिजनेस --

यदि घर बैठे कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो किस तरह का बिजनेस करेंगे, यह आपके बजट पर निर्भर करता है। बिजनेस का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कम से कम पैसे में उसे शुरू करें। आपने जो बचाकर रखा है उन फैन्सी उपकरणों के खरीदने या जगह किराए पर लेने में पैसा खर्च न कर दें। जलाशय में प्रवेश से पहले उसकी गहराई जान लें।
टीम बनाएं--


कार्य के बोझ को हल्का करने के लिए आप किसी फ्रेंड को टीम में शामिल कर सकते हैं। आप प्रोडक्शन, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई का काम देखें और मित्र बाहर का जैसे लोगों से मिलना, आर्डर लेना, पेमेंट लाना आदि। आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की टेली मार्केटिंग भी कर सकते हैं जबकि मित्र सेल्स काल ऑर्डर कर सकते हैं। के पी ओ--
किसी कारण से यदि आप पूरी दिन का समय न दे सकते हों तो किसी बीपीओ या केपीओ में 3-4 घंटे का शिफ्ट वर्क कर सकते हैं। जॉब के विज्ञापन का इंतजार करने की बजाय कंपनियों से सीधे संपर्क कीजिए। याद रखें, सभी जगह विज्ञापन नहीं दिया जाता। काम की तलाश के लिए उम्र, महिला या पुरुष, स्टेटस आदि का प्रतिबंध नहीं होता। आपको सिर्फ यह पता करना है कि आपके पास कितना समय है और इसमें से कितना कार्य कर सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग--


ऑनलाइन टीचिंग एक विकल्प है, कैटरिंग या बुटिक का बिजनेस भी है, महिलाएं बच्चों के देखभाल का काम भी कर सकती हैं, काउंसलिंग, सौंदर्य संबंधी सुझाव, कुकरी, डांस/म्युजिक क्लास, फिटनेस/ऐरोबिक्स, इंश्योरेंस या म्यूचुअल फंड, फाइनेंशियल प्लानिंग, नेटवर्क मार्केटिंग (एमवे, एवन, एवियांस, टयूपरवेआ, मोडिकेयर आदि कर सकती हैं।) अपने बिजनेस आइडिया को व्यावहारिक रूप देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें--


आप कितना रिस्क ले सकते हैं?

आप पारंपरिक बिजनेस करना चाहते हैं या कोई अलग हटकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। अपने परिवार सहित आप किसी और से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं? आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उसका बाजार कितना बड़ा है? आप जितनी आय चाहते हैं उसके क्या इतने खरीददार हैं जहां तक आप अपनी पहुंच बना सकें? आपको किसी विशेष लाइसेंस या ट्रेनिंग की जरूरत है? (जैसे इंश्योरेंस एजेंट्स, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन या वेब डिजाइनिंग के लिए आई आर डी ए सर्टिफिकेशन) आप लोगों से सीधे जुड़ना चाहते हैं? आप फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं या पार्ट टाइम? आपके पास क्या स्त्रोत उपलब्ध है ( पैसा, उपकरण, जगह व जानकारी के संबंध में)courtesy urid

Share this story