पेट्रोल दाम बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूटी-अनिल दुबे

पेट्रोल दाम बढ़ोत्तरी से आम आदमी की कमर टूटी-अनिल दुबे
लखनऊ -राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 6 सप्ताह से लगातार की जा रही वृद्वि का कड़ा विरोध करते हुये कहा है कि पिछले मार्च से लेकर 16 जून तक सरकार ने डीजल 11 रूपये तथा पेट्रोल 9 रूपये से भी अधिक मंहगा करके देष के आम आदमी की कमर को तोड़ने का काम किया है। आज लखनऊ में श्री दुबे ने कहा कि पूरे देष में दाल, चावल, आटा आदि जरूरत की चीजे और सब्जियों की कीमतें पहले से आसमान छू रही हैं जिसकी वजह से लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने में लाले पड़े हुये हैं ऐसे में लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने से मंहगाई और तेजी से बढ़ेगी क्योंकि दाम बढ़ने से यातायात व्यवस्था मंहगी हो जायेगी। केन्द्र सरकार पूर्व में व्याप्त मंहगाई को नियंत्रण करने में पूरी तरीके से असफल रही है और न ही उसे मंहगाई रोकने में कोई रूचि है क्योंकि सरकार ने देष की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ते हुये मंहगाई बढ़ाने के लिए ही पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाये चली आ रही है। श्री दुबे ने केन्द्र सरकार को मंहगाई के लिए पूरी तरह जिम्मेंदार बताते हुये कहा कि आज देष में मंहगाई चरम सीमा पर होने के बाद केन्द्र सरकार फर्ज अदायगी के लिए बैठक कर रही है और देष की जनता को राहत के बजाय मंहगाई के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेंदारी बताकर अपनी जिम्मेंदारी से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने कहा कि मंहगाई की वृद्वि को देखते हुये सरकार ने यदि पहले से पुख्ता इंतजाम और कालाबाजारियोें पर सख्ती से कार्यवाही की गयी तो आज यह भयावह स्थिति न होती।

Share this story