मंत्री को बर्खास्त करो मांग की गोंडा उपजा इकाई ने पुतला फूंका

मंत्री को बर्खास्त करो मांग की गोंडा उपजा इकाई ने पुतला फूंका
गोण्डा-नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की राय शाखा उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसियेसन ’’उपजा’’ के बैनर तले जिले के पत्रकारो ने जिलाध्यक्ष जी0 सी0 श्रीवास्तव की अगुआई में जगेन्द्र सिंह हत्याकांड के आरोपियों पर अब तक कार्ररवाई न होने पर प्रदर्शन किया। कैंप कार्यालय से पत्रकारो ने जुलूस निकाला तथा घटना मे आरोपित प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री के विरूद्व नारेबाजी की, आक्रोशित पत्रकारो ने नगर के व्यस्ततम इलाके बड़गांव पुलिस चैकी चैराहे पर राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा का पुतला भी फूंका । बुद्ववार को लगभग 11 बजे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसियेसन के गोण्डा कार्यालय आवास विकास कालोनी पर पंहुचे दर्जनो पत्रकारो ने शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र सिंह के हत्याकांड पर अब तक कार्रवाई न होने पर गहरी चिंता जताई । इस मौके पर जिलाध्यक्ष जी0 सी0 श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारो पर उत्पीड़न की घटनाये निरंतर बढ़ रही है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने व घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाये इसके लिये कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है। वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि समाचार प्रकाशन को लेकर राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या का षड्यंत्र रच दिया उन्होने कानून को हाथ में लेकर जो कृत्य किया है उसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। उपाध्यक्ष जे0 पी0 सिंह का कहना था कि पत्रकार जगेंद्र ने ऐसा कौन सा अपराध किया जिससे उसकी हत्या कर दी गईं । सभी पत्रकारों का एक सुर में कहना था कि पत्रकार के हत्यारों को अविलंब गिरफतार किया जाय । इसके अलावा घटना में आरोपित राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा को अविलंब मंत्रिमंडल से बाहर कर पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद की जाय। पत्रकारों का दल शान्तिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए बड़गांव पुलिस चैकी चैराहा पंहुचा जहां घटना में आरोपित राज्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर उपजा के महामंत्री श्रवण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, एच पी श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्र, ओ0 पी0 मिश्र, मदन कुमार मिश्र, राकेश कुमार मिश्रराजेश गुप्ता,, अनूप, मनोज गुप्ता, मो0 इकरार, फरीद खां , कमलेश गुप्ता, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Share this story