अपने माटी की सुगंध में खुशबु बिखेरी यह सब मैं निज नयनहि देखीने

अपने माटी की सुगंध में खुशबु बिखेरी यह सब मैं निज नयनहि देखीने
गोंडा -पद पाते ही लोग जहाँ अपनों को पहचानना ही छोड़ देते हैं और अपने लोगों से दूर चले जाते हैं उसी जगह कुछ ऐसे भी हैं जो अपने लोगों को हमेशा से ही याद रखते है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी और गोंडा के लोगों को हमेशा से ही अपना बना कर रखने वाले विधुत प्रबन्ध निदेशक ए पी मिश्रा की पुस्तक *यह सब मैं निज नयनहि देखी* का हुआ विमोचन ।सभा में मौजूद योगेश् प्रताप, मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधान सभा अध्यछ माता प्रसाद , परिवहन मत्री यासिर शाह , शायर मुनव्वर जी, मंत्री एस पी यादव ,समेत जनपद के समस्त अधिकारी व गोण्डा के नगरवासी। गोंडा का नाम सुनते ही अपनापन झलक जाता है ए पी मिश्र से मिलने लखनऊ में अगर कोई उनके कार्यालय गया और उसने गोंडा लिख दिया तो स्टाफ उन्हें पूरा सम्मान देते हैं और श्री मिश्र भी गोंडा वालों से मिलते ही भावविभोर होकर अपने गोंडा की स्थानीय भाषा में ही बात करने लगते हैं । जाहिर सी बात है इतने उतार चढाव देख चुके श्री मिश्र की यह कविता उनके अपने अनुभव को ही समेटे हैं ।

Share this story