विजिटिंग कार्ड के जरिए अपनी पहचान निखारेगी गोरखपुर जोन की पुलिस

विजिटिंग कार्ड के जरिए अपनी पहचान निखारेगी गोरखपुर जोन की पुलिस
गोंडा-किसी शरीफ के दरवाजे पर जिस खाकी के पहुचने पर उसकी इज्जत पर बट्टा लग जाता है उस खाकी को अब नए तरीके से मित्र पुलिस के रूप में पेश करने की तैयारी है पुलिस के जवान अपने विजिटिंग कार्ड के जरिये मित्र पुलिस बनाकर अपराध नियंत्रण करेंगे l ये जानकारी आज यहाँ गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने दी l उन्होने बताया कि गोरखपुर जोन के करीब पाँच लाख लोगो को पुलिस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिये कार्पोरेट प्रणाली से बीट के सिपाही ग्रामीण क्षेत्रों मे विजिटिंग कार्ड के जरिये दस दस लोगो को मित्र पुलिस बनाने के साथ कम से कम तीन तीन पेशेवर अपराधियों की जानकारी बीट पुस्तिका मे दर्ज करेंगे l थानाध्यक्ष के तरह होगा बीट सिपाही का रुतबा बीट सिपाही थानाध्यक्ष के समकक्ष कार्य करेंगे l गोरखपुर जोन मे कुल बीस हजार पेशेवर अपराधियों को सूचीबद्ध किया गया है इसमे गोंडा जिले के 2661 अपराधी शामिल है l अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये इंटेलिजेन्स नेटवर्क को और मजबूत किया जा रहा है l यातायात मे सुधार के लिये यातायात सलाहकार बनाये जा रहे है l नवधनाढ्यों पर पुलिस की नजर नव धनाढ्य लोगो की सूची तैयार कर उनके आय के श्रोत की जाँच करायी जा रही है l त्योहारों के मद्देनजर भारत नेपाल सीमावर्ती जिलों मे सीमा सुरक्षा एजेंसियों से मिल कर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है और बाहरी व्यक्तियों का विवरण खंगाला जा रहा है l उन्होने बताया कि सूचना तंत्र को और मजबूत करने के लिये उपनिरीक्षकों को शीघ्र ही सी यू जी नम्बर दिये जायेंगे और महिला अपराध रोकने के लिये महिला शाखा तैनात की जायेंगी l कई बार नवधनाढ्यों पर लगाम लगाने का फरमान पहले भी जारी हुआ लेकिन कार्यवाही कुछ कारगर नहीं हो पाई है । इनपुट गोंडा

Share this story