एन एस जी मामले में चीन को हम मना लेंगे-सुषमा स्वराज

एन एस जी मामले में चीन को हम मना लेंगे-सुषमा स्वराज
नई दिल्ली-चीन को हम मना लेंगे उनकी कुछ आपत्तियां हैं जिसे दूर कर दिया जाएगा और हमें विश्वाश है कि भारत को इन एस जी में सदस्यता मिल जायेगी यह कहना है विदेश मंत्री दुश्मन स्वराज का उन्होंने कहा कि भारत को परमाणु आपूतिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता मिल जाएगी और साथ ही स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य देश के आवेदन का विरोध नहीं करेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भारत इस मुद्दे पर अपने आम सहमति के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ता रहेगा और साथ ही चीन का समर्थन हासिल करने का भी प्रयास करेगा। सुषमा ने कहा, हम चीन को भी मनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत एनएसजी में प्रवेश के लिए किसी अन्य देश के आवेदन का विरोध नहीं करेगा। लेकिन, विदेश मंत्री ने साथ ही रेखांकित किया कि अंतिम निर्णय योग्यता के आधार पर होना चाहिए। रूस ने पहले ही किया है भारत का समर्थन रूस ने पहले ही भारत को समर्थन देने का वडा किया है जिससे एन एस जी में सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

Share this story