कौशल विकास ट्रेनिंग नहीं मिशन है-प्रो0 अभिषेक मिश्र राज्यमंत्री, आयुक्त, डीएम व एसपी ने मेधावियों को किया सम्मानित

कौशल विकास ट्रेनिंग नहीं मिशन है-प्रो0 अभिषेक मिश्र राज्यमंत्री, आयुक्त, डीएम व एसपी ने मेधावियों को किया सम्मानित
गोंडा -कौशल विकास मिशन मिशन प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की हर गरीब युवा बेरोजगार को प्रशिक्षित करके रोजगार मुहैया कराना है और प्रदेश के ऐसे गरीब जिनमें कुछ करने का जज्बा हैं परन्तु वे आर्थिक तंगी के कारण हुनरमंद नहीं बन पाते हैं ऐसे युवाओं के सुनहरे भविष्य हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। उन्होने आहवान करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाबेरोजगार सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल से जुड़ें और रोजगार परक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवारें। यह बातें प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्र ने कौशल विकास मिशन एवं दैनिक जागरण समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गौरव सम्मान समारोह में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल करने वाले मण्डल के जनपदों के 35 युवाओं को सम्मानित करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि आर्थिक तंगी के कारण रोजगार परक प्रशिक्षण न पाने वाले शिक्षित बेराजागारों का भविष्य संवारने की है। इसी उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके पूर्व मण्डलायुक्त सुधीर कुमार दीक्षित, डीएम आशुतोष निंरजन, एसपी सुधीर कुमार सिंह , डीपीआरओ आर0एस0 चाौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयुक्त श्री दीक्षित ने कौशल विकास मिशन योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भष्यि के लिए मेहनत और लगन से काम करने की प्रेरणा दी। डीएम आशुतोष निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि कौशल विकास योजनासे निश्चित ही बेरोजगारी कम करने में सबसे कामयाब योजना साबित हो रही है। इससे अब तक तमाम शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया जा चुका है। उन्होने बताया कि इस समय जनपद में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण हेतु कुल 23 सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कौशल विकास मिशन गांव-गिरांव के आर्थिक रूप से अक्षम शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाने के लिए सर्वोत्त्म योजना है, जो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की उत्तम सोच को परिलक्षित करता हैं। इस अवसर पर मंत्री व अधिकारियों द्वारा 35 युवाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस पर डीएम आशुतोष निरंजन ने बेरोजगार युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वे सब कौशल विकास मिशन योजना से जुड़ें और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवारें। कार्यक्रम के दौरान डीपीआरओ आर0एस0 चाौधरी, कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक प्रदीप मिश्र सहित मेधावी छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this story