एक एंटासिड ने थाम दी तारक मेहता हेड प्रोडक्शन कंट्रोलर की सांस

'सब टीवी' चैनल का एक फेमस टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिसे लोग बहोत पसंत करते हैं जिसकी वजह से इस सीरियल की टीआरपी इतनी ज़्यादा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस सीरियल नें हमेशा से ही लोगों को हँसाने का काम किया है लेकिन इस बार इसके बिल्कुल विपरीत घटना घटी है, जिससे सभी की आँखें नम सी हो गई हैं। सीरियल के सेट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खबरों के मुताबिक अरविंद मारकंडेय जो कि शो के हेड प्रोडक्शन कंट्रोलर थे शूटिंग के दौरान सीने में उठे दर्द के कारण उन्होनें दम तोड़ दिया । पेट से जुड़ी समस्या समझकर एंटासिड दिया-- अरविंद मारकंडेय जो कि शो के हेड प्रोडक्शन कंट्रोलर थे शूटिंग के दौरान सीने में उठे दर्द के कारण उन्होनें दम तोड़ दिया । 30 जून को अरविंद को सीने में अचानक बहुत तेज दर्द शुरु हुआ जिसके बाद उन्हें पेट से जुड़ी समस्या समझकर एंटासिड दिया गया | लेकिन बाद में उनकी तकलीफ बढ़ती गई। थोड़ी देर में वे सेट पर ही बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि अरविंद को दिल का दौरा पड़ा था लेकिन लोग पेट की समस्या समझते रहे। इस दुखद घटना के बाद शो की शूटिंग दो दिन के लिए रोक दी गई है। शो के कास्ट और क्रू मेंबर्स अरविंद के अचानक हुए निधन से सदमे में हैं ।

Share this story