पिता की सड़क हादसे में मौत, चाची घायल

पिता की सड़क हादसे में मौत, चाची घायल


कानपुर- उत्तर प्रदेश के कानपुर में बेटी के मुंडन कार्यक्रम की तैयारियों में परिवार मशगुल था और रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा हुआ था। तभी इस खुशी वाले घर में एक ऐसी खबर आई कि चीख-पुकार के साथ परिजनों में रोना-पीटना मच गया। सभी रिश्तेदार व परिजन घर पर ताला लगाकर उस जगह पहंुचे जहां बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी थी। शव को देखकर घर में कोहराम मच गया तो वहीं आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख जमकर हंगामा शुरु कर दिया। बिधनू थानाक्षेत्र स्थित सिद्वार्थ नगर निवासी बृजबिहारी गुप्ता के २७ वर्षीय बेटा राघवेन्द्र गुप्ता एक शराब ठेके पर कैंटीन संचालक है। परिवार में पत्नी भाग्यवती व एक साल की बेटी है। पिता का कहना है कि आज पोती का मुंडन कार्यक्रम था। जिसके चलते रिश्तेदारों की घर पर इकटठा हुए थे। वहीं मुण्डन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी जोरशोर से चल रही थी। पिता ने बताया कि नौबस्ता निवासी उनके बड़े भाई की पत्नी भानवती लेने के लिए बेटा राघवेन्द्र बाइक से गया था। चाची को बाइक से लेकर वापस घर लौट रहा था कि तभी पहाड़पुर चंुगी के पास एक अन्यित्रिंत तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क के उस तरफ गिर गई और चालक बाइक के साथ डंपर के पीछले पहिये के नीचे आ गया। यह हादसा देखकर चालक घबरा गया और मौका पाकर डंपर लेकर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही खुशी वाले घर में कोहराम मच गया। पति का शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई और रिश्तेदारों में रोना-पीटना शुरु हो गया। घटना के पर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। मामले की जानकारी होने पर बिधनू थानेदार मौके पर पहंुचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर कई घंटो के बाद जाम को खुलाया। इंस्पेक्टर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम भेज फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Share this story