गंगा प्रहरी मिलेंगे संघ प्रमुख से

गंगा प्रहरी मिलेंगे संघ प्रमुख से
कानपुर -स्वच्छ गंगा-अविरल गंगा‘ अभियान में तेजी लाने की चर्चा को लेकर गंगा प्रहरी पदाधिकारियों संग संघ प्रमुख से मिलने पहुंचे थे। स्वयं सेवकों द्वारा उन्हें अंदर प्रवेश न मिलने पर वह धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी संत समाज को हुई तो वह भी गंगा प्रहरी के समर्थन में आ गया। जिसके बाद संघ प्रमुख ने आखिरकार मिलने का समय दे ही दिया। संतों व गंगा प्रहरी को शुक्रवार शाम गंगा सफाई अभियान को लेकर बातचीत के लिए बुलाया गया है। गंगा प्रहरी रामजी त्रिपाठी संस्था पदाधिकारियों साथ संघ प्रमुख से मिलने की मांग को लेकर धरने बिठूर स्थित इंजीनियरिंग कालेज के बाहर बैठ गए। मामले की जानकारी पर कुछ ही समय बाद प्राचीन पनकी हनुमान मंदिर के मंहत जीतेन्द्र दास व बिठूर स्थित रामानुग्रह आश्रम के मंहत उनके समर्थन में आ पहुंचे। संतों के पहुंचने की जानकारी स्वयं सेवकों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को दी। जिसके बाद उन्होंने संतों व गंगा प्रहरी को आदर सहित मुलाकात के लिए बुलाया। अनौपचारिक वार्ता के दौरान संघ प्रमुख व संतों के बीच गंगा सफाई अभियान को लेकर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद बाहर आए महंत जीतेन्द्र दास ने बताया कि संघ प्रमुख गंगा की अवरिलता को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने गंगा की अविरल धारा व स्वच्छता को लेकर शुक्रवार की शाम को चर्चा का समय निश्चित किया है। महंत का कहना है कि गंगा देश के करोड़ों हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है। इसकी अविरलता और स्वच्छता को लेकर सरकारों के साथ ठोस कदम उठाने की ओर चर्चा की जाएगी। 

Share this story