यू पी पी सी एस परीक्षा 2016 मामला

यू पी पी सी एस परीक्षा 2016 मामला
इलाहाबाद -लोक सेवा आयोग की पीसीएस 16 की परीक्षा निरस्त की याचिका संख्या 31190 याचिककर्ता सरज़ु प्रसाद&181 शपथकर्ता भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह जिसकी सुनवाई 20 जुलाई को हुई जिसमें माननीय न्यायालय ने नोटिस जारी किया- लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश,मुख्य सचिव कार्मिक उत्तर प्रदेश सरकार,सचिव लोक सेवा आयोग ,परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग व पेपर सेटर मॉडरेटर; प्रारंभिक परीक्षा में चयनित 4 छात्र को नोटिस जो सामान्य प्रक्रिया है,नियमावली 2011 को बनाने की प्रक्रिया व राज्यपाल के द्वारा 1986नियमावली का उल्लंघन किया हैं जिसे पिछले ऑर्डर में न्यायालय ने स्वीकार किया था अब वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव -आयोग पाँच प्रश्न डेलेट,दो प्रश्नो के दो उत्तर,सही प्रश्नो के उत्तर बदल देना,प्रथम कुंजी -द्वितीय उत्तर कुंजी मेंबदलाव15 प्रश्न विवादित हैं अब आयोग कहा से जबाब लायेगा क्या उत्तर कोर्ट में देगा? कौशल सिंह के अनुसार 23 August अगली तारीख निर्धारित की गई है कौशल सिंह के अनुसार न्यायालय ने कहा की मुख्य परीक्षा तिथि घोषित होने के पश्चात ही प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सक़ती हैं।तर्क दिया गया किन्यायिक प्रक्रिया वआयोग की परीक्षा प्रक्रिया दोनो एक साथ नही चलाई जा सकती जिससे आयोग को प्रक्रिया रोकना ही पड़ेगा। सोर्स भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा

Share this story