जानिए क्यों थाने पहुंचे ब्राह्मण जनसभा के लोग !

जानिए क्यों थाने पहुंचे ब्राह्मण जनसभा के लोग !
   कानपुर-बसपा नेताओं की अमर्यादित बोल के खिलाफ अब संस्थाओं ने भी आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कानपुर में ब्राह्मण युवजन सभा ने विरोध दर्ज कराते हुए स्वरूप नगर थाने में नसीमुद्दीन व रामअचल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।सभा का कहना है कि बहन बेटियों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भले ही वह कितने भी पहुंच वाले क्यों ना हो। बताते चलें की भाजपा नेता दयाशंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रिमों मायावती के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद जिस प्रकार बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व रामअचल राजभर ने हमला बोलते हुए उनकी बहन बेटियों को नहीं बख्सा।उससे राजनीतिक गलियारों के साथ सामाजिक संस्थाएं व आम जनता में रोष व्याप्त हो गया।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वरूप नगर थाने में दोनों नेताओं के खिलाफ तहरीर दी।युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज दीक्षित का कहना है भाजपा नेता की टिप्पणी को हम लोग घोर निंदा करते है।लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि बसपा नेता किसी की बहन बेटी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करें।उन्होंने कहा कि युवजन सभा सदैव बहन बेटियों के हित की लड़ाई लड़ता रहता है।अगर दोनों नेताओं के खिलाफ कानूनी के साथ पार्टी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई तो इसका खामियाजा सपा व बसपा को भी आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। क्या बोले कोतवाल- इंस्पेक्टर किशोर सिंह ने बताया कि मामला लखनऊ का है इसलिए युवजन सभा की तहरीर को लेकर लखनऊ भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर एक ही धारा में एक व्यक्ति के खिलाफ पहले से ही किसी थाने में मुकदमा दर्ज है तो आगे की जो भी तहरीर होगी वहीं पर भेज दी जाती हैं।

Share this story