दहशत और हिजड़ों के धावा से बचाया युवा नेता सूरज सिंह ने

दहशत और हिजड़ों के धावा से बचाया युवा नेता सूरज सिंह ने
गोंडा -एक तो लोगों की उम्मीद बनना और फिर उस उम्मीद पर खरे उतरना अपने आप में बड़ी बात है और यही हुआ एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ जिस की मदद में आये युवा नेता सूरज सिंह ने न केवल जान बचाई बल्कि पूरी तरह से सुरक्षा का वादा भी किया गोंडा मे बुधवार की सुबह 6:30 बजे रानीबाजार निवासी राधेश्याम शर्मा (उम्र 80 वर्ष)जो कि यहां पर किराये के मकान में निचली मंजिल पर रहते थे के घर पर ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार ने चार हिजड़ो और अन्य नकाबपोश लोगो सहित धावा बोल दिया और नगदी ,जेवर ले उड़े ! इतना ही नही डीसीएम लेकर पहुचे बदमाशों ने बुजुर्ग को धंमकाकर चुप करा दिया और घर का सारा समान अनाज ,बर्तन सब भरने लगे ! असहाय स्थिति में पहुँचे परिजनों ने किसी तरीके से सूरज सिंह के पास फोन कर स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द मदद करने को कहा ! सूरज सिंह ने स्थिति को भांपते हुए तत्परता दिखाई और आनन फानन में पुलिस को फोन कर यथाशीघ्र मौके पर पहुंचने को कहा !सूचना पाकर सीओ सिटी, कोतवाल और चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर डीसीएम और कुछ अन्य लोगो को तुरंत कब्जे में लिया ! डीसीएम पर लदे सभी सामानो को उतरवाया गया और फिर से बुजुर्ग दंपति के घर पर रखे गये ! आनन फानन मे पहुंचे सूरज सिंह ने देखा कि वहां पर सारा समान बिखरा हुआ पड़ा है छोटे बच्चे जो कि सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार थे भूख से रो रहे हैं ! यह देखकर सूरज सिंह जी ने तुरंत पीड़ित परिवार को बीस हजार की आर्थिक मदद देकर जल्दी ही बच्चों को भोजन कराने सहित नुकसान हुए समानों की भरपाई करने को कहा ! इतना ही नही सूरज सिंह ने बुजुर्ग को पुलिस स्टेशन ले जाकर तहरीर दिलायी और बुजुर्ग को हर संभव मदद देने के साथ साथ फिर किस जरूरत पड़ने पर फौरन बुलाने को कहा !सूरज सिंह जी ने पुलिस कर्मियों को बुजुर्ग की निगरानी के लिए भी कहा ! एक अपरिचित बुजुर्ग दंपति के प्रति सूरज सिंह का यह प्यार और इतनी अधिक तत्परता देख उपस्थित लोग अचम्भित रह गये !

Share this story