बच्चों ने डी एम से कहा हम नक़ल नहीं करेंगे सर

बच्चों ने डी एम से कहा हम नक़ल नहीं करेंगे सर
गोंडा -उत्तर प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर के लिए नक़ल जिम्मेदार है जहाँ बच्चों और शिक्षकों के बीच नक़ल एक बहुत बड़ा मुद्दा बन कर उभरता है लेकिन अगर बच्चे ही खुद कह दे तो अपने आप में जहाँ यह खबर है वहीँ सुकून भी है क्योंकि आने वाली पीढ़ी जागरूक है हुआ यूँ की बटौरा बख्तावर सिंह में डीएम ने जनपद में शिक्षा के स्तर में गिरावट व शिक्षा के व्यवसायीकरण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि निरन्तर जनपद की छवि शिक्षा के मामले में खराब होती जा रही है। जिसमें व्यापक सुधार की जरूरत है और इस कठिन काम में विद्यार्थियों व अभिभावकों को सबसे अहम भूमिका अदा करनी करनी होगी। डीएम के सम्बोधन के दौरान ही तीन छोटे-छोटे बच्चें आए और उन तीनों ने डीएम को अपना परिचय दिया और डीएम को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सब शपथ लेते हैं कि नकल नहीं करेगें और मेहनत करके डीएम और राजनेता बनेगें। छोटे बच्चों के इस जज्बे पर वहंा पर उपस्थित जनसमुदाय व अधिकारियों ने जमकर तालियां बजाईं और बच्चों से प्रेरणा लेकर अच्छी शिक्षा लेने और कुछ कर दिखाने का आहवान किया गया

Share this story